‘विक्की का वो वाला वीडियो’ का धांसू ट्रेलर रिलीज

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का धांसू ट्रेलर 12 सितंबर को ही रिलीज किया जा चुका है। राज शांडिल्य की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में कुछ नया करने की कोशिश की है। यह फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म से मेल खाती है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी कहानी…फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का धांसू ट्रेलर 12 सितंबर को ही रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को बहुत उत्साहित किया है। फिल्म में राज कुमार राव और तृप्ति डिमरी के जोड़ी को साथ में देखा जा सकता है। राज शांडिल्य की इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में कुछ नया करने की कोशिश की है। यह फिल्म एक हॉलीवुड फिल्म से मेल खाती है। आइए आपको बताते हैं किस फिल्म से समानता रखता है फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर।राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म की तरह, जेक कासडन की 2014 की रोमांटिक कॉमेडी टेप से मेल खाती है। इस फिल्म में कैमरून डियाज़ और हाउ आई मेट योर मदर-फेम जेसन सेगल ने काम किया है, जिनके रोमांटिक मोमेंट की सीडी खो जाती है, जिससे उन्हें बहुत शर्मिंदगी और झटका लगता है। कहानी इस बात पर आधारित थी कि किस तरह कपल अपनी सीडी को ढूंढकर वापस लाता है।राजकुमार राव और तृप्ति ने फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’  में कॉमेडी, एंटरटेनमेंट और रोमांस की झलक दिखाई है। इस फिल्म में भी विक्की और विद्या अपनी सुहागरात के रोमांटिक पलों का वीडियो बनाने की सोचते हैं। वहीं, हॉलीवुड फिल्म में एनी और जे कई सालों से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। वे सालों की शादी के बाद अपने रोमांटिक पलों को याद करने के लिए वीडियो बनाते हैं। इस हॉलीवुड फिल्म को जेसन, केट एंजेलो और निकोलस स्टोलर ने मिलकर लिखा था।