हिंदी हमारा समिति देहरादून द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजन

हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य समिति देहरादून द्वारा हिन्दी भवन में हिन्दी दिवस समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर तथा आरती झा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। सभी उपस्थित माननीय अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप शाल भेंट की गई। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा की हो रही दुर्दशा को रोकने के लिए प्रयास करने होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी साहित्य समिति के अध्यक्ष डा. रामविनय सिंह ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल रतूड़ी, पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड सारस्वत अतिथि डा. सुधारानी पाण्डे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात साहित्यकार श्री असीन शुक्ल व डॉ. जयन्ती प्रसाद नौटियाल, वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि शिवमोहन सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा.राकेश बलोनी, उपाध्यक्ष हेमवती नन्दन कुकरेती, महामंत्री सोम प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष हिन्दी साहित्य समिति के साथ ही श्री सुभाष भटनागर, अनिल रस्तोगी, श्रीमति निता कुकरेती, शिवम इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमति निशा रस्तोगी थीं