जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण का औचक रात्रि निरीक्षण किया

जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण का औचक रात्रि निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल लावारिस हालात में मिला। अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। मेडिकल वेस्ट बेतरतीब फैला हुआ था और कमरों में ताला नहीं लगाया गया था। डीएम डा. चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के प्रति सीएचसी थलीसैंण में गंभीर लापरवाही सामने आई है। प्रकरण में सीएमओ को तलब किया है। लापरवाही करने वालो के खिलाफ जल्द कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम डा. आशीष चौहान ने कहा कि निरीक्षण में मिली लापरवाही पर सीएमओ पौड़ी को बुधवार को तलब किया गया है। सीएमओ से अस्पताल की अव्यवस्थाओं के प्रति स्पष्टीकरण लिया जाएगा। कहा चिकित्सा सेवा के प्रति लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ जल्द ही कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी