पिछले कुछ महीनों से वाडों में स्ट्रीट लाइटों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम को बार-बार अवगत भी कराया गया है। कई बार तो नगर निगम के अधिकारियों के फोन या तो बंद रहते हैं या वे फोन नहीं उठाते हैं। जबकि जनता के दिए टैक्स से ही इन अधिकारियों को वेतन मिलता है। वाडों में रोड लाईट सही न होने के कारण आम जन गानस में सरकार एवं नगर निगम के खिलाफ आकोश का माहौल फैल रहा है। कभी-कभी लगता है कि अधिकारी सरकार को फेल करने के चक्कर में तो नहीं है। महोदय जल्द ही इन पर कार्यवाही नहीं होती है तो जनता के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों को भी आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इसी संदर्भ में आज जिला अधिकारी महोदय से मुलाकात की गई और वार्डों में बिजली की समस्या( रोड लाइट्स), विकास कार्यों को लेकर, और वार्डों में कूड़े की गाड़ियों को लेकर, सफाई ,स्वच्छता को लेकर वार्ता की गई और जल्दी इन सभी बिंदुओं का निवारण करने के लिए कहा गया। मौके पर माननीयपार्षद भूपेंद्र कठैत जी, अजय सिंघल जी, रवि गोसाई जी, श्रीमती कमली भट्ट जी, सुखबीर बुटोला जी, संजय नौटियाल जी, योगेश घाघट जी, सत्येंद्र नाथ जी, चुन्नीलाल जी ,आलोक कुमार जी, महिपाल धीमान जी, सुशील रावत जी, दर्शन लाल बिजोला जी,गणेश बड़थ्वाल जी, आदि सभी पार्षद मौके पर उपस्थित थे