बणसोली गांव का प्रशासन की टीम ने किया निरीक्षण

कर्णप्रयाग। बारिश के कारण बणसोली गांव में हो रहे भू-धंसाव का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को प्रशासन की टीम गांव पहुंची। टीम ने पाया कि यहां छह से अधिक मकानों में दरारें पड़ी हैं। टीम ने भविष्य में खतरे की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर रहने के लिए कहा। साथ ही प्रभावित क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वे करने और नियमानुसार शासकीय मदद देने का आश्वासन दिया।
लंगासू पटवारी क्षेत्र के बणसोली गांव में बारिश से करीब छह से अधिक मकानों में दरारें आई हैं जिसके चलते गिरीश चंद्र, नरेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद, राकेश चंद्र, सुभाष चंद्र, अशोक चंद्र, नवीन खंडूड़ी, अरविंद आदि प्रभावित हुए हैं। वहीं दिनेश, मुकेश, अरुण आदि के मकानों को भी खतरा बना है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने गांव का निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान संदीप खंडूड़ी, वन पंचायत सरपंच कैलाश खंडूड़ी आदि ने कहा कि गदेरे से कटाव से गांव का एक हिस्सा लगातार धंस रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी ने भी गांव पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। मैखुरी ने कहा कि नुकसान के मुआवजे और विस्थापन के लिए जिला व तहसील प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। राजस्व निरीक्षक विजयपाल गुसाईं ने कहा कि निरीक्षण में करीब आठ परिवार प्रभावित मिले हैं। इन्हें पंचायत भवन या अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा है। साथ ही मानकाेनुसार शासकीय मदद की जा रही है। भू-धंसाव के कारणों को जानने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ ही भू-गर्भीय टीम को भी लिखा जाएगा। ग्रामीणों ने राजस्व निरीक्षक विजयपाल गुसाईं, उपनिरीक्षक अरविंद कुंवर सहित भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी को ज्ञापन देकर विस्थापन की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *