16 दिसंबर को पहली बार लगने जा रहा सौर कौथिग

प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने को पहली बार सौर कौथिग होने जा रहा है। इसमें देशभर से सौर ऊर्जा से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे। घर पर सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाने वालों को यहां हर सवाल का जवाब मिलेगा। यूपीसीएल मुख्यालय में एमडी अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया, 16 और 17 दिसंबर को सौर कौथिग होगा। इस तरह का मेला पहली बार देश में होने जा रहा है। बताया, नई सौर ऊर्जा नीति के तहत 2027 तक 1400 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

इसमें आवासीय क्षेत्र में 250 मेगावाट, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में 750 मेगावाट, संस्थागत में 350 मेगावाट, कृषि क्षेत्र में 50 मेगावाट शामिल है। राज्य के 300 गांवों को सौर संपन्न बनाने का भी लक्ष्य है। सौर कौथिग में 50 से ज्यादा कंपनियों के स्टॉल लगेंगे, जिन पर उनके उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया, सरकारी कार्यालयों के बिजली खर्च के लिए सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। वहीं, कई विभागों से खाली भूमि की जानकारी ली जा रही है, जिससे लैंड बैंक बनेगा।