हरिद्वार- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कनखल हरिद्वार में शक्ति उपासना ट्रस्ट हरिद्वार द्वारा 05 से 14 सितंबर तक आयोजित श्रीमद देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक अनंत श्री विभूषित स्वामी श्री श्रवणानन्द सरस्वती जी महाराज (वृंदावन) और श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर मां संतोषी जी का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कथा का श्रवण भी किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कनखल स्थित मंदिर में मां संतोषी माता का दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकुल हरिद्वार में गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित 34वाँ सार्वजनिक गणेशोत्सव में भी सम्मिलित हुए और प्रथम पूज्य भगवान गणेश से आशिर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ज्वालापुर में पत्रकार अवनीश प्रेमी के आवास में आयोजित गणेश पूजन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संत संतोष, अध्यक्ष गणपति संघ शैलेंद्र त्रिपाठी, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, अभिषेक गौड आदि उपस्थित रहे