उत्तराखंड संगीत जगत में आपने कई सोंग सुने ही होगें। लेकिन इन दोनों उत्तराखंड में एक सॉन्ग जमकर धमाल मचा रहा है जिसका नाम है “मेरी बुलेट”
आपको बता दे कि ‘डीजे किंग’ के नाम से पहचाने जाने वाले युवा गायक संजय भंडारी ने एक बार फिर अपने नए गढ़वाली गीत “मेरी बुलट” के जरिए एक बार फिर लोगों के दिल में जगह बना ली है।
“मेरी बुलट” गाने में उत्तराखंड की अभिनेत्री “ज्योति बिष्ट” के साथ “जयवीर रावत” की जोड़ी नजर आई है। आपको बता दे की इस बार ज्योति बिष्ट ने एक बार फिर कमबैक कर के अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है। अभिनेत्री ज्योति बिष्ट की बात करें तो अभी तक उत्तराखंड संगीत जगत में कई एल्बम्स सोंग्स के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है, साथ ही ज्योति बिष्ट एक अच्छी नृत्यकार होने के साथ-साथ बतौर एंकर के रूप में और पत्रकार के रूप में भी कार्य कर रही है।
वहीं “मेरी बुलट ” सोंग में को-आर्टिस्ट के रूप में अमित राणा ने भी अपनी कॉमडी से लोगों को खूब हसाया है। वीडियो का निर्देशन किया है सतीश आर्या ने, और कैमरे के पीछे रहे क्रैब बावा और अजय चौहान, वहीं एडिटिंग का जिम्मा भी अजय चौहान ने बखूबी निभाया।